Thursday, December 24, 2015

दीवाली रो दिन बड़ो ....क्यों ?

दीपावली पर गाया जाता है ----
" दीवाली रो दिन बड़ो ,
राखो धरम सों सीर ।"
दीवाली का दिन बड़ा क्यों है ?
कोई कारण तो होगा इसके बड़े होने का ।
---
इस दिन के बड़े होने के भी दो कारण है--
गौतम स्वामी ने केवलज्ञान प्राप्त किया ,
महावीर मुक्त हुये --
एक मुक्ति और दूसरा कैवल्य ।
ये दो जहाँ होते हैं वहाँ सब कुछ बड़ा होता है ।
---
महावीर स्वामी पंहुच्या निर्वाण ,
गौतम स्वामी नै उपन्यो केवल नाण ।।
---
निर्वाण से बड़ा कोई दूसरा तत्व नहीं ।
व्यक्ति का अंतिम लक्ष्य है --- निर्वाण ।
मंज़िल है -- निर्वाण ।
केवलज्ञान बहुत बड़ी शक्ति है ।
केवलज्ञान की स्थिति में ही सत्य का साक्षात्कार होता है ।
निर्वाण का दिन होने से व
कैवल्य की प्राप्ति होने से यह दिन बड़ा कहा जाने लगा ।
- आचार्यश्री महाप्रज्ञजी 

No comments:

Post a Comment